HEADLINE
Dark Mode
Large text article

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्राम तारों कवर्धा में प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का समापन



भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्राम तारों कवर्धा में प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का समापन




एसबीआई आर सिटी ग्राम तारों कवर्धा में जिला पंचायत अधिनियम के सहयोग से मनरेगा प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्य पूर्ण कर चुके ग्राम आमगांव एवं जामगांव के 33 हितग्राहियों को डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय था प्रशिक्षण के अंतिम दिन असेसमेंट नेशनल अकैडमी आफ ग्रुप सिटी छत्तीसगढ़ के 830 स्टेट कंट्रोलर श्री अरुण कुमार सोनी जी के निर्देश पर प्रति नियुक्ति मूल्यांकन अधिकारी श्री दिनेश सिंह ठाकुर एवं एक आनंद ढीमर द्वारा परीक्षा ली गई मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित मौखिक व प्रायोगिक परीक्षा हुई संस्थान के निर्देश श्री के साहू ने सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की डेरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कुमारी शालिनी वर्मा राजनांदगांव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को डेरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग के साथ-साथ पाठ्यक्रम समन्वय श्रीमती श्वेता यादव रामचंद्र साहू द्वारा बेसिक बैंकिंग बेसिक कंप्यूटर मार्केट सर्वे बीमा पेंशन योजना सुकन्या योजना मुद्रा योजना सीसी समिति कारण अमल सीएफटी परी ट्रक प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों के लिए यूनिफॉर्म पेन कॉपी फोल्डर एवं भोजन व्यवस्था पूर्णता निशुल्क था।


देव सिंह धुर्वे (बोड़ला ब्लाक रिपोर्टर)

मो.9425253988




Post a Comment