HEADLINE
Dark Mode
Large text article

श्री राजपूत करणी सेना ने किया कवर्धा पुलिस का सम्मान

 श्री राजपूत करणी सेना ने किया कवर्धा पुलिस का सम्मान





डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी के सकारात्मक पहल और  विचारधारा से प्रभावित नक्सलियों के सरेंडर से कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव जी और उनकी पूरी टीम ने निश्चित ही सराहनीय कार्य किया है,जिससे की जिले साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है,ऐसे बेहतर और सराहनीय कार्य के लिए श्री राजपुत करनी सेना की टीम ने पुलिस कप्तान के साथ ही पूरे विभाग और शासन को बधाई और शुभकामनाएं दिए...साथ ही अन्य जरूरी विषयों पर संगठन के लोगों ने पुलिस विभाग के साथ मिल जिले की कानून व्यवस्थाओं पर मिलकर मजबूत करने और  सहयोग देने की बातें कही...जहां करणी सेना के जिलाध्यक्ष रवि परिहार,कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर नितेश सिंह, मनहरण सिंह, गोवर्धनराजेश सिंह,महेश सिंह,दीपक ठाकुर,राजेश परिहार,मुकेश सिंह,उमेश सिंह,कुशाल सिंह,राजेश परिहार,विनीत परिहार,तरुण सिंह,उदय सिंह,अमन सिंह,राहुल सिंह,मीडिया प्रभारी पदमराज सिंह,मौजूद रहे*

Post a Comment