HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सत्यमेव जयते क्लब ने तितरी के ग्रामीण जनों के साथ मनाया रक्षाबंधन*





     सदियों से चली आ रही रक्षाबंधन का त्यौहार जो कि भाई-बहन के बीच आपसी प्रेम एवं स्नेह का त्यौहार है। हमारी पारम्परिक एवं सांस्कृति का प्रतीक है। इस पर्व को आज सत्यमेव जयते क्लब जो कि हमेशा से ही ऐसे रीति-रिवाजों से परिपूर्ण त्यौहार को समाज में संजोए रखने की अपील करता है ग्राम में स्थित देवों के देव महादेव के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पवित्र श्रावण मास पर्व की समापन किया तत्पश्चात रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने रेगाखार जंगल तहसील के अन्तर्गत ग्राम तितरी में इस त्यौहार को कार्यक्रम का रूप देकर ससुराल से मायके राखी बांधने आई बहनों को विशेष सम्मान दिया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे, कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम , सदस्य प्रदीप कुमार परतें सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर)
मो. 6268888048

इसी तरह के अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।


Post a Comment