HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आरक्षण के मुद्दे को लेकर संपूर्ण देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया था।

 आरक्षण के मुद्दे को लेकर संपूर्ण देशव्यापी भारत बंद का आह्वान  किया गया था।



कवर्धा,सहसपुर/लोहारा : 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में एससी/एसटी, वर्ग  के लोगो में आरक्षण को लेकर फैसला सुनाया गया था की क्रिमिलीयर कानून लागू होगा, इसी क्रिमिलेयर आरक्षण  के मसले को लेकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ विरोध करते  यानी 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया गया था, इसी तारतम्य में सहसपुर/लोहारा ब्लॉक में भी इस भारत बंद का असर देखने को मिला, जहा अनुसूचित जनजाति के लोग सहसपुर/लोहारा में शांतिपूर्वक रैली जुलूस निकालकर हर मोहल्ले के दुकानों को बंद करवाने इस कानून के विरोध में समर्थन करने लोगो को जानकारी देते हुए बीच नेशन मार्ग में धरना प्रदर्शन कर बैठे, सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिलेयर आरक्षण कानून के फैसले का विरोध करते जमकर नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्वक भारत बंद का आह्वान करते दिखे


इस वर्ग लोगो कहना है की इस एसटी कोटा वाले फैसले को वापस ले या  पुनः विचार विमर्श करे, इस वर्ग के लोगो का कहना है की जब तक यह अपनी फैसला पर कोई विचार नहीं करता तब तक विरोध चलता रहेगा।।

Post a Comment