HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पीजी कॉलेज कवर्धा का छात्र भगवानदास बंजारे रेड रिबन क्लब मैराथन दौड़ में हुए में शामिल ------------

 पीजी कॉलेज कवर्धा का छात्र  भगवानदास बंजारे रेड रिबन क्लब मैराथन दौड़ में हुए  में शामिल 

 -------------------------------------------- 



आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा का छात्र भगवानदास बंजारे बीएससी सेकंड ईयर ने , 25अगस्त को रायपुर में   छत्तीसगढ़ रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में भाग लिया एवं कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया ।   महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान  ने छात्र को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। 24अगस्त  को प्राचार्य सहित  महाविद्यालय के  प्राध्यापक नरेंद्र कुमार कुलमित्र, डॉ सुनीता जाखड़,  स्टाफ स्वेच्छा सिंह  परिहार, गोवर्धन चंद्रवंशी,विष्णु साहू , लक्ष्मीनारायण पोर्ते  एवं साथी छात्रों द्वारा  छात्र को शुभकामनाएं एवं  आशीर्वाद   देकर रैली में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।रेड रिबन क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ कविता कन्नौजे ने बताया कि भगवानदास कॉलेज का  होनहार विद्यार्थी है साथ ही रेड रिबन  क्लब का वॉलंटियर तथा रासेयो का उत्कृष्ट स्वयंसेवक है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे एवं डॉ राकेश चंदेल के मार्गदर्शन में छात्र ने 10 किमी मैराथन दौड़  सफलतापुर्वक पूरा किया एवं  महाविद्यालय का नाम रोशन किया।महाविद्यालय के समस्त  स्टाफ एवं रासेयो के स्वयंसेवकों लिखेंद्र,लखन,पुनाराम,राकेश,सीमा,मधु,जैस्मिन ,नेहा सहित सभी टीम ने बधाई  प्रेषित किया हैं। महाविद्यालय परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

DEV SINGH DHURWEY (repoter)

Mo. 6264569221

इसी तरह के किसी अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।

Post a Comment