लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
लोहारा ब्रेकिंग...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज सर के आदेशानुसार एवं बीएमओ डॉ.संजय खरसन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामु.स्वा.केंद्र स. लोहारा में किया गया,साथ में *रक्तदान शिविर* का भी आयोजन किया गया।शिविर में जिला से विशेषज्ञ चिकित्सको की उपस्थिति रही‼️
शिशु रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ,मेडिसिन विशेषज्ञ,सर्जरी रोग विशेषज्ञ द्वारा 308 मरीजो का उपचार व कॉउंसलिंग किया गया।
➡️
*शिशु रोग सबन्धित -16*
➡️
*स्त्री रोग सबन्धित-10*
➡️
*अस्थि रोग सबन्धित-15*
➡️
*मेडिसीन सबन्धित-62*
➡️
*सर्ज़री रोग सबन्धित-06*
➡️
*नेत्र रोग सबन्धित-13*
➡️
*दंत रोग सबन्धित-18*
➡️
*चर्म रोग सबन्धित-22*
➡️
*क्षय रोग सबन्धित-09*
➡️
*लैब जांच-45*
➡️
*रक्तदान -11*
➡️ एचआइव्ही जांच व परामर्श 15
➡️परिवार नियोजन परामर्श 14
➡️दवा वितरण 215
*शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको के उपचार से शिविर में आएं लोग बहुत ही खुश और संतुष्ट थे शिविर का समापन बीएमओ सर द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।*