HEADLINE
Dark Mode
Large text article

लोहारा ब्लॉक् में बेहतर तरीके से विश्व कृमि दिवस मनाया गया

 

लोहारा ब्लॉक् में बेहतर तरीके से विश्व कृमि दिवस मनाया गया 





बीएमओ सर द्वारा कृमि के कारण होने वाले पेट दर्द भुख कम लगना एनीमिया आदि के बारे में जानकारी दिया गया और एल्बेंडाजोल टेबलेट कृमि नाशक की जानकारी दिया गया

स्कूलो में पर्याप्त मात्रा में दवा वितरण कर सभी बच्चों को कृमि की गोली खिलाया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल राज शामिल हुए 



      स .लोहारा के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत RHO(M, F) तथा CHO'S मितानिनों द्वारा कृमि की दवाई 01 से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं की खिलाई गयी!



शिक्षा विभाग से संकुल समन्वयक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकों के सहयोग से सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया।

Post a Comment