HEADLINE
Dark Mode
Large text article

रूसे स्कूल में छात्रसंघ का गठन*

 रूसे स्कूल में छात्रसंघ का गठन



शास.उच्च.मां. वि .रूसे में आज पूर्व कक्षाओं में प्राप्त अंक के के आधार पर छात्र संघ का गठन किया गया जिसमें शाला नायिका कुमारी अदिति कमले कक्षा 12वीं(बायो ग्रुप) उपशाला नायिका कुमारी सुरुचि चंद्रवंशी कक्षा 12वीं(कॉमर्स), सचिव कुमारी इंद्राणी पटेल कक्षा 12वीं (कॉमर्स)एवं सह सचिव कुमारी कविता पटेल(कला संकाय) को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार इको क्लब का भी गठन किया गया जिसमें प्रभात चंद्रवंशी को प्रभारी बनाया गया। स्वच्छता एवं अनुशासन प्रभारी सियाराम साहू ,अनिल साहू, रविंद्र बंजारे ,दुष्यंत पटेल ,डेविड लांझेकर को बनाया गया ।कक्षा 12वीं का सालानायक  कुमारी कविता पटेल, 11वीं का कक्षा नायक मधुसूदन साहू, 10वीं का कक्षा नायिका कु. आरती चंद्रवंशी ,9 वीं का कक्षा नायक चंद्र कुमार साहू को बनाया गया ।उपरोक्त गठन प्रभारी प्राचार्य श्री नंदू राम निर्मलकर एवं व्याख्याता गण श्री लखन चंद्रवंशी, सुनील साहू ,विजय जांगड़े,  गेंदुलाल चंद्राकर ,मुकेश चंद्राकर, शिवानंद गिरि, सुधीर पांडे ,रमन वर्मा ,राधेश्याम राय एवं भूपत नायक तथा कर्मचारी श्री नमेंद्र चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुई ।सभी शिक्षकों ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर)

मो.  6268888048

इसी तरह के अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।


Post a Comment