सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष पारंपरिक खेल गेंड़ी खेलते नजर आए
सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष पारंपरिक खेल गेंड़ी खेलते नजर आए
अध्यक्ष समेत समस्त बच्चे.......
हरेली छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक त्यौहार है जिसे प्रतिवर्ष जुलाई अगस्त के महीने में मनाया जाता है। हरेली का अर्थ छत्तीसगढ़ में *हरियाली* से है जिसे *हरियाली अमावस्या* के नाम से भी जाना जाता है। हरेली त्यौहार प्रमुखत: खेती -किसानी से जुड़ी हुई त्यौहार है। इस दिन किसान अपने खेतों में रोपा -बियासी के कार्य उपरांत अपने समस्त कृषक औजारों को साफ धोकर उनकी पूजा करते हैं और अपने इष्ट देव से अच्छी फसल की कामना करते हैं। बच्चे गेंड़ी बनाकर खेलते हैं इसी कड़ी में" सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा "के अध्यक्ष श्रीमान देव सिंह धुर्वे अपने निवास ग्राम समनापुर (कवर्धा) के स्थानीय बच्चों के साथ गेंड़ी खेलते हुए नजर आए। उन्होंने बच्चों के साथ गेंड़ी का खूब लुत्फ उठाया और उपस्थित समस्त बच्चों का मुंह मीठा भी कराया। उन्होंने इस पर्व पर समस्त किसानों की अच्छी फसल एवं सुख-समृध्दि की कामना की।
लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर)
मो.-6268888408
अन्य खबरों की प्रकाशन के लिए संपर्क करें।