HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा कांग्रेसियों के द्वारा गौ सत्याग्रह आंदोलन के नाम से गौ माता को क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने पर भड़के यादव सहयोग समिति जिला कबीरधाम थाना में सौपे ज्ञापन


कवर्धा कांग्रेसियों के द्वारा गौ सत्याग्रह आंदोलन के नाम से गौ माता को क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने पर भड़के यादव सहयोग समिति जिला कबीरधाम थाना में सौपे ज्ञापन



कवर्धा में दिनांक 16 अगस्त 2024 को कांग्रेसियों के द्वारा गौ सत्याग्रह आंदोलन जिले सहित पूरे प्रदेश में किया जा रहा था इस दौरान कवर्धा में बीमार गायों को कांग्रेसी आंदोलनकारी के द्वारा क्रूरता पूर्वक गाड़ियों में ठोस ठोस कर आंदोलन स्थल पर छोटी-छोटी गाड़ियों में ले जाया जा रहा था इस दौरान कई मवेशी गाड़ी से गिरी भी गए थे जिससे गए घायल हो गए थे जिसको लेकर यादव सहयोग समिति जिला कबीरधाम एवं गौ माता प्रेमियों के द्वारा कांग्रेस द्वारा आमानवीय ढंग से गौ माता के प्रति कृत्य किया गए हैं जिसका घोर निंदा किया गया एवं उनके मौखल राजनीति पूरे प्रदेशवासी एवं हिंदू समाज को पता चल गया है कि कांग्रेस अपने राजनीति चमकाने व प्रदर्शित करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं जिस कारण यादव सहयोग समिति जिला कबीरधाम के द्वारा बोडला थाना में थाना प्रभारी नितिन तिवारी को ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन व माननीय न्यायालय से कांग्रेसियों के विरोध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किए हैं अन्यथा मांग पूरी नहीं होने पर यादव सहयोग समिति जिला के द्वारा मजबूरन रोड में प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय गौ सेवा प्रमुख व यादव सहयोग समिति सदस्य जीवन यादव, दिनेश यादव रामकुमार यादव, भागवत यादव, गोलू यादव सहित अन्य सहयोग समिति के सदस्य मौजूद रहे।



Post a Comment