राष्ट्रीय कृमि दिवस की द्वितीय चरण पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरकोना में छात्र छात्राओं को खिलाई गई कृमि की दवा
राष्ट्रीय कृमि दिवस की द्वितीय चरण पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरकोना में छात्र छात्राओं को खिलाई गई कृमि की दवा
पंडरिया : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरकोना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली खिलाया गया। विद्यालय की प्रधानपाठक नंदनी चंद्राकार ने छात्र, छात्राओं को एक सामूहिक सभा की तरह बैठा इस कृमि नाशक दवा को खाने से होने वाले फायदे व इसके रोकथाम की जानकारी दी।
कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु दी गई विभिन्न जानकारी
खान पान से संबंधित समाग्री को साफ ढक कर रखना व साफ पानी से सब्जी,फल को धोकर सेवन करना।
हमेशा साफ पानी को ही पीने के लिए उपयोग में लेना तथा साफ सफाई का सभी कार्यों में विशेष ध्यान रखन सहित खुले में शौच न करना।
कृमि मुक्ति से होने वाले फायदे
एनीमिया में कमी और पोषण में सुधार के साथ बेहतर मानसिक विकास बेहतर शारीरिक विकास व पढ़ाई लिखाई व खेलखुद के स्वस्थ शरीर रहना।
छात्र छात्राओं ने बड़ी गंभीरता से इस जानकारी को संज्ञान में लेते हुए कहे कि वह इस तरह की जानकारी को अपने अपने आस पड़ोस में भी चर्चा कर लोगों को जानकारी प्रदान करेंगे। प्रधानपाठक नंदनी चंद्राकार के इस तरह के शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने छात्र छात्राओं के द्वारा जानकारी प्रदान करने पर उनके कार्यों का सराहना किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसे रोकने के लिए समय-समय पर कृमि की दवा खिलाना आवश्यक है जिससे अनेक प्रकार की शारीरिक रूप से होने वाले बीमारी तथा समस्याओं से छुटकारा मिल सके।
इस मौके पर प्रधानपाठक नंदनी चंद्राकार व सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार पटेल सहित विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।