शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा* एवं आनंद एजुकेशनल सोसायटी के सहयोग से गठित Standards Club द्वारा Bureau of Indian Standard"टॉपिक पर Essay Writing Competition का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सुश्री परमेश्वरी ठाकुर (प्रभारी प्राचार्य), श्री के.के वर्मा सर जी, श्रीमती प्रभा शर्मा मैडम जी, श्रीमती योगिनी अग्रवाल मैडम जी, श्रीमती परवीन मिर्जा मैडम जी, श्री हुमेंद्र कुमार उपाध्याय सर जी, श्री भीखूलाल पटेल सर जी,श्री ललित कुमार जंघेल सर जी(मेंटर,स्टैंडर्ड क्लब) उपस्थित रहे...
इस प्रतियोगिता में स्टैंडर्ड क्लब के *कुल 29 बच्चों* ने भाग लिया.. सभी प्रतिभागियों के निबंध लेखन का अवलोकन एवं मूल्यांकन पश्चात *खुमेश जंघेल ,कक्षा- 11वीं को प्रथम पुरस्कार,* प्राची साहू ,कक्षा- 12वीं को द्वितीय, प्रियंका जंघेल , कक्षा-12वीं को तृतीय और वेदिका पटेल, कक्षा- 12वीं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया तथा समस्त उपस्थित Standards Club के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया..... 🙏🙏🙏