HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कुकदुर परियोजना में जन जागरूकता के साथ मनाई गई राष्ट्रीय कृमि दिवस की द्वितीय चरण

 कुकदुर परियोजना में जन जागरूकता के साथ मनाई गई राष्ट्रीय कृमि दिवस की द्वितीय चरण 



कवर्धा: महिला बाल विकास विभाग की कुकदुर परियोजना अंतर्गत आने वाले टिकरा पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन कर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई। टिकरा पारा आंगन बाड़ी के सभी बच्चों के माताओं को बतौर न्यौता दे कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जानकारी दी गई थी जिस वहां की जागरूक माताओं ने अपने बच्चों को आंगन बाड़ी पहुंच कृमि की दवाई खिलाए।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों तथा उनके माताओं को कृमि संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर जानकारी दी गई।


कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु दी गई विभिन्न जानकारी 


खान पान से संबंधित समाग्री को साफ ढक कर रखना व साफ पानी से सब्जी,फल को धोकर सेवन करना।

हमेशा साफ पानी को ही पीने के लिए उपयोग में लेना तथा साफ सफाई का सभी कार्यों में विशेष ध्यान रखन सहित खुले में शौच न करना।


 कृमि मुक्ति से होने वाले फायदे

एनीमिया में कमी और पोषण में सुधार के साथ बेहतर मानसिक विकास बेहतर शारीरिक विकास व पढ़ाई लिखाई व खेलखुद के स्वस्थ शरीर रहना।


परियोजना अधिकारी के निर्देश व पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में इस तरह की सफल कार्यक्रम हुआ। विभाग की टीम ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसे रोकने के लिए समय-समय पर कृमि की दवा खिलाना आवश्यक है जिससे अनेक प्रकार की शारीरिक रूप से होने वाले बीमारी तथा समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

इस मौके पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कौशिल्या धुर्वे, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता सहित टिकरापारा आंगन बाड़ी क्षेत्र के शिशुवती माताएं व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Post a Comment