एक दिवसीय किसान संगोष्ठी कार्यक्रम बड़ौदा कला में आयोजित
August 13, 2024
एक दिवसीय किसान संगोष्ठी कार्यक्रम बड़ौदा कला में आयोजित
कवर्धा में किसानों की हित को देखते हुए जन प्रतिनिधि भी आगे आरहे है इसी कड़ी में
ग्राम बड़ौदा कला स लोहारा में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी कार्यक्रम दिनाक 12/03/24 सोमवार को सम्पन्न हुआ जिसमे कृषि सलाहकार श्री गोविन्द साहू जी ने एवम टिकेश्वर साहू ने किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी दिया एवम सभी को अंत में उपहार दिया गया उपस्थित कृषक श्री लाला साहू जी सुरुजलाल पटेल सरपंच किशन राडेकर खेमचंद पटेल संतोष पटेल गोपाल पटेल गोविंद पटेल खिलेश्वर साहू उधोरम साहू साधन ने धनवाद ज्ञापित किया
कवर्धा झंडा कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता नेता श्री टिकेश्वर साहू जी ने सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी एवम पूर्व विधायक श्री अशोक साहू जी के साथ झंडा रैली में शामिल हुवा