ब्लॉक मुख्यालय से महज 2 km दूर स्कूल में घास फूस के झोपड़ी में बन रहा मध्यान भोजन
ब्लॉक मुख्यालय से महज 2 km दूर स्कूल में घास फूस के झोपड़ी में बन रहा मध्यान भोजन
कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ियापारा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के लिए मध्यान भोजन कक्ष नहीं है जिससे रसोइयों के द्वारा विद्यालय में लकड़ी व घास फूस का खुली झोपड़ी बना चूल्हे से खाना बनाते हैं जो इस विद्यालय ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है।
ग्राम मुड़ियापारा की भवन हालिया में नई बनी हुई है पर इस विद्यालय में रसोई घर नहीं जिसके वजह रसोइयों की मजबूरी इतनी हो गई की वो लकड़ी जला चूल्हे से धुएं में विद्यालय की छात्र, छात्राओं के लिए भोजन बना रहे हैं जो इनकी महानता है।
सरकार की इस योजना को सराहा जाना लाजमी मध्यान भोजन संचालित होने से बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में विकास होती तो है पर इनके लिए प्राप्त सुविधाओ का ख्याल रख पाना सरकार की बस में दिखाई नहीं पड़ रही हैं और सरकार को मुश्किल लग रहा है जिसके वजह से आज तक इस विद्यालय में रसोई घर निर्माण नहीं हो पाया है।
विद्यालय के प्रधान पाठक ने सरपंच सचिव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया है पर विडंबना सत्ता और व्यवस्था में बैठे अधिकारियों, जनप्रतिनिधि गणों के कान में जू चलने सा भी एहसास नहीं आया जिसके वजह से मध्यान भोजन में हवा, धुंआ सहित अनेक खुली में अदृश्य किटाणुओं का संक्रमण युक्त भोजन करना पड़ रहा है।
इस खुली में मध्यान भोजन संचालित होने पर छात्र छात्राओं को भोजन करने से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है जिसका परिणाम उनके मानसिक, शिक्षा और स्वास्थ्य की हानि होने का संकेत देता है, जिसका पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।
आखिर क्यों नहीं हो पा रहा विकास शिक्षा व्यवस्था पर यह बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है दुर्भाग्य की बात है कि सरकारें आयी और चली गई हैं पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर पाना सरकार की बस की बात नही मानो ऐसा प्रतीत हो रहा जो सरकार की लापरवाही और शिक्षा व्यवस्था में सुधार न कर पाने की बड़ी विफलता है।