HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कामठी में ग्रामीण बैंक में उपभोक्ताओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा

 छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कामठी में ग्रामीण बैंक में उपभोक्ताओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा 




। दरअसल वहां उपभोक्ताओं कक सिर्फ एक पासबुक के लिए ज़िन्दगी के कई लम्हे देने पड़ जाते हैं । बैंक आने के बाद कई कस्टमरों की ज़िंदगी कष्ट में मरने जैसी हो जाती है । खबर में सच्चाई के मुताबिक एक कस्टमर को सिर्फ पैसा चेक करवाने के लिए 2 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताना पड़ा । इतना ही नहीं एक पास बुक के लिए सोलह चक्कर तक काटने की जरूरत पड़ जाती है  । अगर कोई व्यक्ति अपने खाते के बारे में सवाल कर दे तो उससे कई सवाल पूछकर जलील किया जाता है । 



सीजीआरजीबी के कीओस्क में भी लोगों के सात अच्छा व्यव्हार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें भीड़ में बैठा के हिसाब किताब किया जाता है  । वैसे तो बैंक की समयावधि सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लेकिन काम चोरी करते हुए कर्मचारी शाम तक कभी भी बैंक का संचालन नहीं करते मैनेजर के आदेश पर 5 बजे से पहले ही बैंक बंद कर दिया जाता है ।


दूर दराज से आये हुए बैगाओं के काम को नजर अंदाज कर उनका काम कई दिनों तक पैंडिंग रख उनके साथ अन्याय किया जा रहा है ।

Post a Comment