HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पीजी कालेज में समाजशास्त्र विभाग में छात्र संघ परिषद के अध्यक्ष बने अंचल गुप्ता*

 *पीजी कालेज में समाजशास्त्र विभाग में छात्र संघ परिषद के अध्यक्ष बने अंचल गुप्ता* 


 कवर्धा शहर के पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्रीय परिषद का गठन किया गया जिसमें तृतीय सेमेस्टर के छात्र अंचल गुप्ता को सर्वसम्मति से परिषद का अध्यक्ष और मधु कौशिक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।इसी तरह लालाराम/ सल्लू /को सचिव ,लिलेश्वरी भास्कर कोषाध्यक्ष, गज्जू सह- सचिव और मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। विभाग की सहायक प्राध्यापक मुकेश कामले ने सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई साथ ही परिषद द्वारा किए जाने वाले साल भर की गतिविधियों को विस्तार से बताया ।कार्यक्रम में डॉक्टर के. एल. साहू अतिथि व्याख्याता रितु चंद्रवंशी और छात्र पायल मग्रे, हितेस्वरी , अन्नू, रंजना दुबे, हैरी, क्षत्रपाल, शिव रानी, मौजूद रहे।

देव सिंह धुर्वे (रिपोर्टर)
मो. 6264569221

इसी तरह के अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।


Post a Comment