सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन
कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के मार्गदर्शन में 13.09.2024 को खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विवेक चन्द्रवंशी के नेतृत्व में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड़ बोड़ला में डाॅ. सतीश चन्द्रवंशी सर्जन के द्वारा सफलता पूर्वक 10 पुरूषो का पुरूष नसबंदी आपरेशन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सेक्टर पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानीनों का विशेष सहयोग रहा है। आगे भी इस प्रकार के पुरूषों का नसबंदी आपरेशन शिविर आयोजित किया जाना है।
शासन द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं कवर्धा जिले को चिन्हित किया गया है। जिसके अंतर्गत पुरूष नसबंदी करने पर हितग्राही को 3000/- रूपये प्रोत्सहन राशि प्रदाय किया जाता है।