HEADLINE
Dark Mode
Large text article

साक्षरता सप्ताह कें तहत कामठी स्कूल में जागरूकता दीवाल लेखन

 साक्षरता सप्ताह कें तहत  कामठी स्कूल में जागरूकता दीवाल लेखन 




शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कामठी में साक्षरता सप्ताह कें तहत आज दूसरे दिवस पर विद्यालय कें शिक्षक व विद्यार्थियों ने साक्षरता जागरूकता हेतु ग्राम कामठी मुनगाडीह  कदमा  में दीवाल में जागरूकता हेतु विभिन्न नारा कोई न छूटे इस बार ,शिक्षा है सबका अधिकार। दीप से दीप जलाओ साक्षर देश बनाओ। साक्षरता हमें जगाती है शोषण से बचाती है आदि नारा का लेखन किय़ा। नारा लेखन कें माध्यम से विद्यालय की ओर से हर व्यक्ति को साक्षर हेतु प्रेरित किय़ा कोई भी असाक्षर न  हो इसका संदेश दीया गया इसके साथ साथ विद्यालय में उल्लास कें तहत विद्यालय में बच्चों कें बिच चित्रकला रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किय़ा गया इस अवसर पर विद्यालय कें प्राचार्य आर एन राजपूत व्याख्याता हीरालाल छापरीय़ा राजेश शर्मा मनोज आदित्य तुलस चंद्राकर कोमल धृत लहरें सीताराम यादव संतान सिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Post a Comment