उल्लास केंद्रित साक्षरता सप्ताह कें तहत कामठी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
उल्लास केंद्रित साक्षरता सप्ताह कें तहत कामठी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कामठी में उल्लास केंद्रित साक्षरता सप्ताह कें तहत आज तीसरे दिवस पर व्याख्याता तुलस चंद्राकर कें नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार ग्रुप बनाकर किय़ा गया जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं कें छात्राओं ने भाग लीया जिसमें कक्षा 12वीं विज्ञान ग्रुप इंद्रावती अंजनी व नीलम ने प्रथम स्थान तथा 11वीं विज्ञान ग्रुप भावना सीमा व अंजलि द्वितीय व 12वीं कला ग्रुप मोहनी पिंकी तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किय़ा इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से चन्द्रिका संजना पूजा व 12 वीं कला से प्रमिला पूजा भुनेस्वरि ने भाग लीया प्राचार्य ने सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामाएं दी इस रंगोली कें माध्यम से छात्राओं ने असाक्षरो को शिक्षा कें महत्व को बताते हुए पढ़ने कें लिए प्रेरित करते हुए एक संदेश दीया है इस अवसर पर विद्यालय कें प्राचार्य आर एन राजपूत व्याख्याता हीरालाल छापरीय़ा राजेश शर्मा मनोज आदित्य तुलस चंद्राकर कोमल धृत लहरें सीताराम यादव संतान सिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे