HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिला जांजगीर चम्पा ग्राम बम्हनीडीह एक तरफ सरकार चला रही एक पेड़ मां के नाम का अभियान दुसरी ओर सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने काट डाले फलदार पेड

 जिला जांजगीर चम्पा ग्राम बम्हनीडीह एक तरफ सरकार चला रही एक पेड़ मां के नाम का अभियान दुसरी ओर सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने काट डाले फलदार पेड



 मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहमहीडीह का 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मचारी ने 21 साल पुराने पेड़ को कटवा दिया और कहा कोई समस्या नहीं है फिर से जल्द बड़ा हो जायेगा 


बम्हनीडीह  एक तरफ जहां पुरा भारत एक पेड़ मां के नाम चलायें जा रहे अभियान से जुड कर एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में लगा है तो वहीं बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार जायसवाल हरे भरे पेड़ों की बली दे रहे हैं बम्हनीडीह जनपद पंचायत के कालोनी में रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पास दो तीन हरे भरे पेड़ लोगों ने लगा कर रहे थे ताकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आये लोगों और मंदिर में पुजा करने आये लोगो को धुप से कुछ राहत मिल सके पर यह सब बीपीएम को पसंद नहीं आया शायद इसी लिये बीपीएम ने हरे भरे पेड़ की बली चढ़ा दी है 


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों आए नए बीपीएम अपने अलग ही तेवर में दिखाई दे रहे है उनके कठोर बरताव तो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी चर्चे है इन दिनों उनके द्वारा की गई एक नए कारनामे सामने आई है जिसमे उन्होंने जीता जागता पेड़ को ही कटवा दिया और पेड़ करवाने के बाद भांति भांति के बहाने दिए जा रहे 



 पेड़ कटवाने के *बदले होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए अस्पताल के कर्मचारी सुरेश* कुमार द्वारा यह बहाना बनाया जा रहा है और बहाने में यह भी कहा जा रहा है की पेड़ कुछ समय में वापस बड़ा हो जाएगा कोई दिक्कत वाली बात नही


 पर्यावरण के बारे में नहीं सोचा वैसे पेड़ को बिना किसी शासकीय इजाजत के तत्काल कटवा देंगे आपको बता दें कि बीपीएम सुरेश कुमार पूरे अस्पताल में अपने खराब बर्ताव और चिड़चिड़ापन से जाने जाते है.. और मीडिया वालों से किसी भी तरह की बात करने से कत रा रहा है

Post a Comment