जिला जांजगीर चम्पा ग्राम बम्हनीडीह एक तरफ सरकार चला रही एक पेड़ मां के नाम का अभियान दुसरी ओर सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने काट डाले फलदार पेड
जिला जांजगीर चम्पा ग्राम बम्हनीडीह एक तरफ सरकार चला रही एक पेड़ मां के नाम का अभियान दुसरी ओर सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने काट डाले फलदार पेड
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहमहीडीह का
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मचारी ने 21 साल पुराने पेड़ को कटवा दिया और कहा कोई समस्या नहीं है फिर से जल्द बड़ा हो जायेगा
बम्हनीडीह एक तरफ जहां पुरा भारत एक पेड़ मां के नाम चलायें जा रहे अभियान से जुड कर एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में लगा है तो वहीं बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार जायसवाल हरे भरे पेड़ों की बली दे रहे हैं बम्हनीडीह जनपद पंचायत के कालोनी में रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पास दो तीन हरे भरे पेड़ लोगों ने लगा कर रहे थे ताकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आये लोगों और मंदिर में पुजा करने आये लोगो को धुप से कुछ राहत मिल सके पर यह सब बीपीएम को पसंद नहीं आया शायद इसी लिये बीपीएम ने हरे भरे पेड़ की बली चढ़ा दी है
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों आए नए बीपीएम अपने अलग ही तेवर में दिखाई दे रहे है उनके कठोर बरताव तो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी चर्चे है इन दिनों उनके द्वारा की गई एक नए कारनामे सामने आई है जिसमे उन्होंने जीता जागता पेड़ को ही कटवा दिया और पेड़ करवाने के बाद भांति भांति के बहाने दिए जा रहे
पेड़ कटवाने के *बदले होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए अस्पताल के कर्मचारी सुरेश* कुमार द्वारा यह बहाना बनाया जा रहा है और बहाने में यह भी कहा जा रहा है की पेड़ कुछ समय में वापस बड़ा हो जाएगा कोई दिक्कत वाली बात नही
पर्यावरण के बारे में नहीं सोचा वैसे पेड़ को बिना किसी शासकीय इजाजत के तत्काल कटवा देंगे आपको बता दें कि बीपीएम सुरेश कुमार पूरे अस्पताल में अपने खराब बर्ताव और चिड़चिड़ापन से जाने जाते है.. और मीडिया वालों से किसी भी तरह की बात करने से कत रा रहा है