ग्राम भीरा के विद्यालय में छात्रों को हाथ धोने की जानकारी दी गई,मनाया गया हैंडवास सफ्ताह
ग्राम भीरा के विद्यालय में छात्रों को हाथ धोने की जानकारी दी गई,मनाया गया हैंडवास सफ्ताह
बोडला: ग्राम भीरा में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व हैंडवाश दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को हाथ धोने संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षा, स्वास्थ्य और नैतिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया और उन्हें सिखाया कि कैसे सही तरीके से हाथ धोना चाहिए। उन्होंने छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही हमारे छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य और नैतिक शिक्षा को महत्व दें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए मेहनत करें।
इस कार्य में शासकीय प्राथमिक शाला भीरा के प्रधान पाठक दिलीप चंद्रवंशी, शिक्षिका अनिता मेरावी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीरा के प्रधान पाठक राजकुमार बंजारे, शिक्षक अनिल सिंगौर तथा जवाहर कुर्रे सहित समस्त विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।