जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू के मार्गदर्शन मे व विकास खंड शिक्षा अधिकारी संतोष भास्कर के नैतृत्व मे सहायक विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने सहसपुर लोहारा के विभिन्न शालाओं मे औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व भौतिक स्थिति का जायजा लिया व आवश्यक कदम उठाने दिशा निर्देश दिया गया l
जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू के मार्गदर्शन मे व विकास खंड शिक्षा अधिकारी संतोष भास्कर के नैतृत्व मे सहायक विकास खंड अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने सहसपुर लोहारा के विभिन्न शालाओं मे औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व भौतिक स्थिति का जायजा लिया व आवश्यक कदम उठाने दिशा निर्देश दिया गया l
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तिवारी ने रणीवरपुर, बीरेंद्रनगर , हठलेवा, बाजार चारभाठा, दरिंगवा अचानकपुर आदि शालाओं मे दस्तक देकर शैक्षणिक स्तर का आकलन करते हुए समयानुसार शाला संचालक करने, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तार्गत मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई का स्तर बेहतर करने के साथ साथ बच्चों मे इमला लेखन गणितीय कौशल भाषाई कौशल मे दक्षता लाने प्रभारी प्रधान पाठकों व शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया,
एक ओर प्राथमिक शाला हठलेवा ,रणवीपुर ,वीरेंद्रनगर मे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बेहतर पाया गया ,रसोई घर व परिषर मे साफ सफाई का स्तर अच्छा है मिडिल स्कूल बाजार चारभाठा हठलेवा रणवीरपुर मे शिक्षक अपने कर्तव्य पर मिले ,वहीं पूर्व माध्यमिक शाला हठलेवा मे मध्यान्ह भोजन मे सब्जी दाल की मात्रा विद्यार्थियों के अनुपात मे कम दिया जाना पाया गया ,मिडिल स्कूल अचानकपुर मे सभी शिक्षक अध्यापन कार्य करते मिले l सभी स्कूलों मे पढ़ाई का स्तर सामान्य है ,बच्चों मे गुणात्मक सुधार लाने हेतू शिक्षकों को निर्देशित किया गया, शालाओं मे सभी पंजी संधारित की जा रही है, चखना पंजी भरा जा रहा है, शिक्षकों द्वारा डेली डायरी मेंटेन की जा रही है l अधिकांश शालाओं मे चारदिवारी नही होने के कारण कीचन गार्डन नही बनाया गया है l
प्राथमिक शाला वीरेन्द्रनगर मे वृक्षारोपण किया गया है व शाला परिसर हरा भरा है l सभी स्कूलों मे बैगलेश डे मे सांस्कृतिक विधा , ललित कला व खेल कूद गतिविधि कराई जाती है अनियमित छात्रों के पालकों से सम्पर्क कर नियमित उपस्थिति सुनिचित कर शाला मे ठहराव लाने हेतू आवश्यक पहल करने कहा गया, बच्चों मे लेखन विधा मे सुधार करने नियमित कॉपी जाँच करने, कमजोर बच्चों को उपचारात्म शिक्षा देकर उनके स्तर मे सुधार करने निर्देशित किया गया l सभी स्कूलों मे बच्चों के ( जनरल नॉलेज )सामान्य अध्ययन बेहतर करने व मैतिक मूल्यों की शिक्षा पर बल देने शिक्षकों को आवश्यक कदम उठाने निर्देशित किया ! सभी शालाओं मे निःशुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है