शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुरजपूरा (हरदी कुपोषण -कारण दुष्प्रभाव एवं बचाव पर व्याख्यान दिया गया।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुरजपूरा (हरदी
कुपोषण -कारण दुष्प्रभाव एवं बचाव पर व्याख्यान दिया गया।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुरजपूरा (हरदी ),संकुल -धरमगढ़ , विकास खण्ड सहसपुर लोहारा , जिला कबीरधाम में आज दिनांक 19-10-2024 को संयुक्त रूप से सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों द्वारा कुपोषण -कारण दुष्प्रभाव एवं बचाव पर व्याख्यान दिया गया जिसमें कु. रेशमी विश्वकर्मा को सबसे अच्छी व्याख्यान पर प्रोत्साहन स्वरूप पेन देकर प्रोत्साहित किया गया एवं सेल्फी विथ सक्सेस पालकों की व्हाट्स एप ग्रुप में भेजा गया जिससे अन्य छात्र छात्राएं भी प्रेरित हों । शिक्षकों खेमदास पनिका ( शैक्षिक समन्वयक), ओंकार सिंह धुर्वे प्रभारी मिडिल स्कूल, श्रीमती पुष्पा राजपूत प्राथमिक प्रधान पाठिका,मानूलाल मंडावी शिक्षक एवं उदेलाल नेताम सहा. शिक्षकों के द्वारा बच्चों को कुपोषण विषय पर विस्तृत रूप कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं कुपोषण बचाव हेतु शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार से ले सकते हैं पर विस्तृत रूप से बताया गया।बैलेंस डे पर डा. ए.पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती का भी आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन परिचय जीवन से संबंधित संघर्ष आदर्श के विज्ञान एवं देश को दिए महत्वपूर्ण योगदान मिसाइल मैन एवं राष्ट्रपति बनने बच्चों के प्रति विशेष लगाव को बताया गया । सभी बच्चे सुव्यवस्थित टाई- बेल्ट एवं परिचय पत्र लगाए अच्छे लगे प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनो छात्र छात्राएं की उपस्थिति करीब 95% रहती है जो पालकों एवं शिक्षकों के अथक प्रयास का परिणाम है । मध्यान्ह भोजन प्राथमिक में सब्जी पुड़ी एवं माध्यमिक में दाल भात सब्जी का वितरण किया गया। शाला परिसर साफ–सुथरा वृक्षों से सुसज्जित है।