छुट्टी में एसडीओ, घर मे बुलाकर कर रहे भौतिक सत्यापन का काम नही दिया किसी को प्रभार
छुट्टी में एसडीओ, घर मे बुलाकर कर रहे भौतिक सत्यापन का काम
नही दिया किसी को प्रभार
पंचायत के सरपंचों को घर बुलाकर पैसे के एवज में मनमुताबिक सत्यापन
दिवाली को देखते हुए बैक डेट में हो रहा काम
बम्हनीडीह। जनपद पंचायत अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी आरईएस के एसडीओ का एक कारनामा सामने आ रहा है,इनको काम करने की इतनी हड़बड़ी है की पंचायत में हुए काम की भौतिक सत्यापन ये अपने घर में ही कर रहे है,आपको ज्ञात हो कि आरईएस बम्हनीडीह के एसडीओ भास्कर राठौर अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ सप्ताह की छुट्टी पर है लेकिन आने वाले दिनों दीपावली की त्यौहार है जिसका अवकास भी जल्द होने वाला है, एसडीओ साहब को पता है की दीपावली त्यौहार की छुट्टी लगने से पहले उनकी छुट्टी खत्म नहीं हो रही है इस लिए उनके द्वारा सभी पंचायतों के सरपंचों और ठेकेदारों को अपने चांपा स्थित घर बुलाकर उनसे कमीशन लेकर बैक डेट में सत्यापन किया जा रहा है,आपको यह भी ज्ञात हो कि 22 अक्टूबर तक किसी भी पंचायत में हुए निर्माण कार्य में भौतिक सत्यापन नही हुआ था लेकिन 23 अक्टूबर को अचानक बहुत कई सारे पंचायतों के काम का बैक डेट में भौतिक सत्यापन हो गया, एक पंचायत के सरपंच ने नाम नही छपने के शर्त पर बताया कि एसडीओ द्वारा अवकाश अवधि में अपने घर बुलाकर निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, सामने दीपावली का त्यौहार है सरपंचों के भी बहुत खर्चे होते है इस लिए मोटी रकम कमीशन के रूप में देकर एसडीओ से बैक डेट में अपने हिसाब से भौतिक सत्यापन करवा रहे है काम क्या हुआ है इससे एसडीओ को मतलब नहीं है उनको बस अपने कमीशन से मतलब है,इसी लिए एसडीओ ने अपना प्रभार किसी को नहीं दिया है।
वर्जन
बम्हनीडीह एसडीओ छुट्टी में चल रहे है,उन्होंने अपना प्रभार किसी को नहीं दिया है,अगर उनके द्वारा घर में पंचायत के सरपंचों को बुलाकर भौतिक सत्यापन का काम किया जा रहा है तो गलत है,मैं एसडीओ से बात करता हु।
अनिल कतीयाल
प्रभारी ईई आरईएस जांजगीर
वर्जन
एसडीओ का स्वास्थ्य खराब है वो अवकाश में चल रहे है उनके द्वारा अगर घर में बैठ कर सत्यापन का काम किया जा रहा है तो गलत है इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दूंगा।
कुबेर सिंह उरेती
सीईओ जनपद पंचायत