HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास पर एक दिवसीय कार्यशाला

 जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास पर एक दिवसीय कार्यशाला 


           (कार्यक्रम की प्रस्तुति देते छात्र - छात्राएं )

शासकीय आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहब कवर्धा जिला कबीरधाम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत महाविद्यालय के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एस चौहान द्वारा किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, वीर नारायण सिंह की छाया प्रतियों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।इस कार्यक्रम में जिला संयोजक रघुवीर मेरावी जी एवं जिला सह संयोजक श्री भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे एवं महाविद्यालयीन संयोजक डॉ सीमा मंडावी एवं सहसंयोजक श्री कृष्णा बंजारे  भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास के ऐतिहासिक सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान पर मुख्य वक्ता श्री वैभव सुरंगे जी द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने दुर्गावती , कोमराम भीम,बुधु भगत , तिलका मांझी, सिरो कानों ,भीमा नायक जैसे अनेक जनजातीय वीरों के बारे में अपने वक्तव्य में सभी श्रोताओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ऐसे अनेक वीर हैं जिनकी गाथाओं का वर्णन अब तक इतिहास के किताबों में वर्णन नहीं मिलता है और इन वीरों से प्रेरणा लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विदेशी राम धुर्वे जी द्वारा जनजातीय वीरों को नमन किया गया और समाज के प्रति त्याग और समर्पण की बात करते हुए युवाओं को समाज के वीरों से प्रेरणा लेकर समाज के विकास में योगदान एवं अपनी संस्कृति परंपरा को संजोए रखने का आह्वान किया गया। श्री धुर्वे ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब जनजातीय समाज के लिए ऐसा आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र


 पीजी कॉलेज कवर्धा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम में बिरसा मुंडा पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ जनजातीय रैंप वॉक के द्वारा जनजातीय सांस्कृतिक छटा बिखेरी गई कार्यक्रम में अन्य अतिथि ईश्वरी ध्रुव, हनुमंत करचम जी, जितेंद्र धुर्व जी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.रिचा मिश्रा डॉ. दीप्ति जांगड़े, नरेंद्र कुमार कुलमित्र, मुकेश कामले, डॉ राकेश चंदेल, डॉ सुनीता जाखड़,डॉ कविता कन्नौजे,जय मेहरा, संतोष डहरिया,डॉ अनिल शर्मा एवं सभी महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।



देव सिंह धुर्वे (रिपोर्टर - कवर्धा/बोड़ला ब्लॉक)

मो.- 6264569221

इसी तरह के किसी अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।

Post a Comment