HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जिला प्रेस क्लब कवर्धा भंग कर नए सिरे से पूरी बॉडी का चुनाव की मांग हुई तेज

 जिला प्रेस क्लब कवर्धा भंग कर नए सिरे से पूरी बॉडी का चुनाव की मांग हुई तेज



जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया कलेक्टर से मांग कई अन्य गंभीर शिकायत अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के खिलाफ


प्रकाश वर्मा के दादागिरी रवैए और उनके फरमान के चलते जिला प्रेस क्लब के सदस्यों में भारी नाराजगी


कार्यवाही करवाने के लिए उग्र आंदोलन हड़ताल तक करने को तैयार है सभी परेशान सदस्य



छत्तीसगढ़ कबीरधाम कवर्धा विगत कई वर्षों से जिला प्रेस क्लब में अध्यक्ष प्रकाश वर्मा स्वयंभू बने हुए हैं कहा जाए तो जिला प्रेस क्लब का ना ही कोई मासिक बैठक ना ही कोई हिसाब किताब माने तो पूरा खुल कर मनमानी करते कई वर्षों से जमे हैं स्वयंभू अध्यक्ष एवं उनके कुछ पदाधिकारी जिसके चलते जिला प्रेस क्लब के सदस्य एवं कुछ पदाधिकारीयो ने कलेक्टर कबीरधाम से मिलकर पुराना कार्यकारिणी को भंग कर विधिवत चुनाव की मांग पत्रकारों ने की पत्रकारों ने कलेक्टर को अवगत कराया की विगत कई वर्षों से जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने हुवे है ना तो उनके द्वारा कोई मासिक बैठक ना ही कोई आय व्यय बताया जाता है देखा जाए तो आज जिला प्रेस क्लब जिला प्रेस क्लब की तरह नहीं दिखता जिला प्रेस क्लब के ऊपर निजी फायदा के लिए लाइब्रेरी किराया में दे दिया गया है जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों के हक को मारकर जिला प्रेस क्लब में स्थित कॉम्प्लेक्स को निजी फायदा के लिए किराया में दे दिया गया है जिसका पत्रकारों ने कई बार विरोध भी किए हैं और विधिवत देने की बात कही  लेकिन अध्यक्ष द्वारा मनमानी पूर्वक अपना मर्जी चला रहे हैं और अपने सदस्यों के खिलाफ मनमानी कर रहे है। प्रेस क्लब को उनकी मर्जी के बिना कोई भी सम्मानित सदस्य खोलकर नही बैठ सकता कलेक्टर ने सभी बातों को गंभीरता से लिया और जल्द ही जांच कमेटी बनाने की बात कही,जिसपर उपस्थित पत्रकारों ने जिलाधीश को धन्यवाद कहा

Post a Comment