पटेल मैदान में 14 नवम्बर को राष्ट्रीय पूर्ण ईशर गवरा महापूजा एवं महापर्व का आयोजन
पटेल मैदान में 14 नवम्बर को राष्ट्रीय पूर्ण ईशर गवरा महापूजा एवं महापर्व का आयोजन
भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां विभिन्न प्रकार की धर्म, संस्कृति को मानने वाले लोग रहते हैं। यही कारण है कि भारत देश विश्व पटल में" विविधताओं में एकता "या यूं कहें कि "अनेकता में एकता " के कारण अपनी श्रेष्ठतम स्थान रखता है। इसी कड़ी में प्रदेश के आदिवासी समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम् पूज्य गोंडवाना गुरुददा गुरूदाई के सानिध्य में कार्तिक उजियारी चौदस के महान सुअवसर पर अनुशासित रूढ़िजन्य परंपरा के तहत सामाजिक सहयोग से राष्ट्रीय पूर्ण ईसर गवरा महापूजा एवं महापर्व 2024 का भव्य कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ 14 नवम्बर को कवर्धा शहर के पटेल मैदान में सुबह 10 बजे से पूर्ण रात्रिकालीन तक आयोजित किया गया है। जिसमें समाज के प्रमुख जनों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
देव सिंह धुर्वे (कवर्धा/बोड़ला रिपोर्टर।
मो. 6264569221
इसी तरह के किसी अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।