HEADLINE
Dark Mode
Large text article

राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते 7 स्वर्ण,5 रजत, 1 कास्य

 राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते 7 स्वर्ण,5 रजत, 1 कास्य



9 एवं 10 नवंबर को धमतरी में राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कवर्धा शहर के 16 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडियों के नाम तेजश्वत यादव, फाइज़ रजा बेग,वीरेंद्र खुसरे,भव्य श्रीवास,मिली सोनी,मधुरी यादव, द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी फाइज़ रजा बेग (काता) , प्रायूष भुआर्य,दुर्गेश खुसरे, अंशिका चंद्रवंशी, दिव्यांसी कुसरे, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी आदवीक राय इसके अतरिक्त वैभव साहू, आदित्य मिरी,विहान दास सुधांशु चंद्रवंशी, माही केराम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया  सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।

Post a Comment