HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वनांचल ग्राम तितरी में धूमधाम से राज्योत्सव व दिवाली समारोह का आयोजन किया गया


1 नवंबर को ग्राम पंचायत तितरी में दीपावली में पड़ रहे राज्योत्सव को बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कुछ बच्चियों को माताएं बनाई गई थी, जैसे छत्तीसगढ़ महतारी, लक्ष्मी माता,भारत माता, तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई। देवी-माता बनी इन कन्याओं के साथ ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल से ग्राम के भोलेनाथ मंदिर तक पैदल मार्च निकाली जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल रहे।


इस कार्यक्रम की खास विशेषता यह यह रही कि इसमें इस ग्राम के कर्मचारी वर्ग के लोगों को मुख्य अतिथि बनाया गया। इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे के कारण को पूछने पर कार्यक्रम के बागडोर संभाले तथा अध्यक्षता कर रहे सत्यमेव जयते क्लब अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे ने कहा कि राज्योत्सव मनाना राज्य के प्रगति से सम्बंधित है। और एक राज्य बेहतर विकास व प्रगति तभी कर सकता है जब उसकी छोटी इकाई अर्थात गांव अथवा ग्राम स्तर पर ग्रामीण-जन विकास और प्रगति के मार्ग की ओर बढ़े।

 इन्हें जीवन में सफल लोगों का मार्गदर्शन मिले इसीलिए ग्राम के वे लोग जो कई शासकीय पदों पर आसीन हैं,कर्मचारियों को मुख्य अतिथि बनाया गया। साथ ही वे अपने ड्यूटी के चलते ज्यादातर ग्राम से बाहर ही रहतें हैं। ऐसे में दीपावली त्यौहार पर उनका सम्मान भी हो। ऐसा सोच रखतें हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

             कार्यक्रम के रहे मुख्य अतिथि प्रधान पाठक श्रीमान सुन्दर सिंह मेरावी, श्रीमान उपदेश मेरावी तथा जनप्रतिनिधि कांशीराम मरकाम ने सत्यमेव जयते क्लब की सराहना किए उनका कहना रहा कि सत्यमेव जयते क्लब लगातार समाज हितैषी कार्य कर रही हैं। उनके मुहीम जन जागरुकता के आलावा रक्तदान करना,इसके लिए पूरा कवर्धा जिला क्लब का कायल हैं। 


उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें आपातकालीन ब्लड की जरूरत पड़ी तब क्लब ही निःस्वार्थ भाव से आगे आया और उनकी मदद की। इस स्थापना दिवस के अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम के आलावा ग्राम के शिक्षक गण, गणमान्य नागरिक, बच्चे उपस्थित रहें। बच्चों ने कई रिकार्डिंग छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य किये।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि रखने वाले निवासपुर, तथा समनापुर की टीम पहुंची जो अपनी सुंदर प्रस्तुति लोगों के सामने रखीं।इस अवसर पर ग्राम सरपंच भगवंतिन मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि कांशीराम मरकाम, सचिव उपदेश मेरावी,क्लब कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार परते, अनुशासन प्रभारी राजेश कुमार भास्कर सदस्य सुनील कुमार मेरावी, नोकेश मधुकर,वासु लहरे,प्रधान पाठिका मीरा पटले, बालकृष्ण रहांगडाले, गणेश रहांगडाले, रमेश मेरावी, सुरेश पटले,धनसिंह मेरावी ,अनुज कुशरे, रामसिंह मेरावी सहित समस्त गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे। 






रिपोर्टर:- लालसिंह मरकाम (6268888048)


इस प्रकार के प्रकाशन के लिए सम्पर्क करें।

Post a Comment