HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कवर्धा शहर में राजा स्टाईल और स्पोर्ट्स हब का भव्य शुभारंभ

 कवर्धा शहर में राजा स्टाईल & स्पोर्ट्स हब का भव्य शुभारंभ

(बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते गोविंद चंद्रवंशी एवं साथी)

कवर्धा शहर में राजा स्टाईल & स्पोर्ट्स हब का भव्य शुभारंभ

कवर्धा शहर में 12 नवंबर को सुमित बाजार के सामने लोहारा रोड में एक नवीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान " RAJA STYLE & SPORTS HUB" का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें शहर कई प्रतिष्ठित व्यक्ति बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने आते रहे।


इसी कड़ी में सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने नवीनतम प्रतिष्ठान में पहुंचे एवं साक्स तथा टी शर्ट भी खरीदी। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित जमीन कारोबारी श्रीमान गोविंद चंद्रवंशी एवं उनके साथी पहुंचे। शॉप के मालिक अभिषेक चंद्रवंशी व अवधेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस नव प्रतिष्ठान में युवाओं में खेल के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए सस्ते दामों में खेल सामग्रियां मुहैया कराई जाएगी।

Post a Comment