HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वृहद त्रैमासिक स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता आयुष ग्राम शिविर* का आयोजन ग्राम खैरवार मे किया गया ।

 वृहद त्रैमासिक स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता आयुष ग्राम शिविर* का आयोजन ग्राम खैरवार मे  किया गया । 




संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी कबीरधाम डॉ. लीना तिवारी मैडम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण  आयुष ग्राम योजना के अंतर्गत *आयुष ग्राम मरका में पदस्थ डॉ बॉबी चंद्रवंशी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी)द्वारा *दिनांक 27/11/2024* को


 *वृहद त्रैमासिक स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता आयुष ग्राम शिविर* का आयोजन ग्राम खैरवार मे  किया गया । शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया।जिसमें सरपंच महोदय, पंच एवं  ग्राम के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे । शिविर में  175 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर औषधि प्रदान कर लाभान्वित किया गया।आयुष ग्राम के सन्दर्भ में  ग्रामीणों को विशेष जानकारी दी गई  एवं आयुर्वेद अनुसार ऋतुचर्या ,दिनचर्या  पालन,आदि के संबंध में जानकारी दी गई।स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधो के प्रयोग की जानकारी प्रदान की गई ।ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई एवं रोगानुसार औषधि व आहार-विहार की जानकारी दी गई ।काढा वितरण किया गया।योग प्राणायाम आदि अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस शिविर को सफल बनाने में डॉ गिरीश साहू , चैतराम टंडन, चुनकेश्वर सिंह मरकाम, आशीष कुमार धुर्वे का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment