संविधान दिवस पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली शपथ
संविधान दिवस पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली शपथ
(संविधान दिवस पर उपस्थित सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के जांबाज सदस्य)
भारत जैसे विकासशील देश के लिए 26 नवंबर संविधान दिवस एक अपने आप में प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए गौरवान्वित होने का दिन है। क्योंकि इसी दिन स्वतंत्रता प्राप्ति पश्चात् लगभग 299 संविधान निर्माताओं ने अपने 2 वर्ष 11माह और 18 दिनों की अथक परिश्रम से सभी धर्मावलंबी के धर्म गुरु, नेता, राजनेताओं के सहमति से देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले तथा देश को संचालित करने वाले विश्व की सबसे बड़ी लिखित संविधान को देश को समर्पित किया गया। इसी अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने शहर की भारत माता चौक के समीप स्थित उद्यान में स्थापित संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा की विधिवत् पूजा अर्चना कर माल्यार्पण एवं श्रीफल अर्पित किया। तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे, सदस्यों में विदेश कुमार धुर्वे, तीरथ धुर्वे, चंद्रपाल मेरावी, चंद्रभान धुर्वे,ओपी साहू, हेमन्त कुमार धुर्वे, श्याम मानिकपुरी,देवराज धुर्वे, अनिल टेकाम, धर्मेंद्र धुर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।
लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर कवर्धा)मो. 6268888408
इसी तरह के अन्य खबरों के प्रकाशन हेतु संपर्क करें।