HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सत्यमेव जयते क्लब के अध्यक्ष ने किया 2024 में सर्वाधिक चौथी बार रक्तदान

 सत्यमेव जयते क्लब  के अध्यक्ष ने किया 2024 में सर्वाधिक चौथी बार रक्तदान 

(रक्तदान करते सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष)
(रक्तदान करते क्लब कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम )

(रक्तदान करते लोचन सिंह मंडावी )

रक्तदान सभी दानों की विधाओं में सर्वश्रेष्ठ दान मानी जाती है। क्योंकि इससे किसी को नयी जीवन दी जा सकती है। इसी कड़ी में सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम ने सत्र- 2024 की अंतिम व महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें रक्तदान दाताओं में क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने इस सत्र में सर्वाधिक चौथी बार ,कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। तथा वहीं शिविर में लोचन सिंह मंडावी ने त्वरित रूप से रक्तदान कर एक जरूरतमंद की मदद की। क्लब अध्यक्ष से वर्ष में सर्वाधिक चार बार रक्तदान करने के पीछे राज को पूछे जाने पर उन्होंने अपनी शंयमित तथा अनुशासित जीवन शैली को प्रमुख कारण बताया। कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष में तीन -तीन माह के अंतराल में अधिकतम चार बार ही रक्तदान कर सकता है। दौरान क्लब के निरीक्षक श्याम मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार परते, सदस्य नोकेश मधुकर, वासु लहरे,जिला चिकित्सालय के स्टाफ मनोहर लाल पावले, गोपाल दास मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment