HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दनिया खुर्द में न्योता भोज का आयोजन

शासकीय माध्यमिक शाला दनिया खुर्द में न्योता भोज का आयोजन

(न्योता भोज कराते शिक्षक एवं शिक्षिकाओं)


शासकीय माध्यमिक शाला दनिया खुर्द में उसी विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षिका श्रीमति कविता राजपुत की बेटे की शादी होने के अवसर पर सभी बच्चों को न्योता भोज कराया गया। इस दौरान बच्चों और शाला स्टाफ में खुशी का माहौल देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर शाला के शिक्षिक- शिक्षिकाएं  एवं बच्चे उपस्थित रहे।


देव सिंह धुर्वे रिपोर्टर कवर्धा

मो. 6264569221

इसी तरह की किसी अन्य खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें।

Post a Comment