HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आरती दिलीप कुर्रे भाजपा से टिकट के लिए कर रही दावेदारी

 आरती दिलीप कुर्रे भाजपा से टिकट के लिए कर रही दावेदारी 




पंडरिया: नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने अलग अलग पार्टियों से बहुतेरे लोगों के द्वारा अपना पक्ष रखा जा रहा है जिसमें पंडरिया नगरपालिका परिषद क्षेत्र के नवापारा वार्ड क्रमांक 5 से आरती दिलीप कुर्रे भी इस चुनावी मैदान में हुंकार भर रही हैं।

यू तो सभी अपना पक्ष रखने में सामर्थ्य है, वहीं पार्टी जुड़े होने पर चुनाव की समय पर सभी अपना प्रस्ताव संबंधित पार्टी के समक्ष पेश कर रहे।आरती दिलीप कुर्रे ने भी अपनी स्वच्छ और सरल स्वभाव के साथ साथ अधिक जनसंख्या वाली निकाय के सतनामी समाज की सेवा करते हुए पार्टी के साथ साथ उनके नियमों के अनुसार अपना सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं।

पार्टी से उम्मीद कर अपने पक्ष को रख टिकट के लिए निवेदन कर रही है।


जन सरोकार और जन विकास के लिए आगे बढ़ा रही कदम 

अध्यक्ष पद की गरिमा बहुत ही अच्छा तथा सेवा कार्य के लिए होता है जिससे जनता का विकास हो पर विकास नहीं हो पाया।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आते ही अनेक निर्माण कार्यों का सौगात हुआ है जिससे भाजपा समर्थित प्रत्याशी का चयन  निश्चित है। नगरीय निकायों के लिए विकास की लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा की अध्यक्ष निर्वाचित करना निश्चित है।

भाजपा के पास अपनी आवेदन दे अर्जी कर रही है।

Post a Comment