HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मुंगेली ग्राम पंचायत रामगढ़ वार्ड क्रमांक 7 से बहुमूल्य वोट पाकर बने पंच काकू पठान

 मुंगेली ग्राम पंचायत रामगढ़ वार्ड क्रमांक 7 से बहुमूल्य वोट पाकर बने पंच  काकू पठान 




जी आपको बता दें कि मुंगेली से महज 2 किलोमीटर के दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रामगढ़ वार्ड क्रमांक 7 से ऐतिहासिक जीत पंच पद पर काकू पठान को जनता ने दिया अपना प्यार यहां वार्ड में बेहतरीन काम साफ सफाई करने एवं लाडले काकू पठान जी को लोगों ने पंच बनाया है ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने अपने देव तो ले जनता को आभार व्यक्त किया है आगे भी ऐसा प्यार मिलता रहेगा ऐसा उन्होंने विश्वास जताया काकू पठान ने बताया कि वार्ड वासियो ने भरपूर प्यार और दुलार मिला है जिसका बदला वार्ड का बेहतर तरीक़े से विकास करके चुकाऊंगा



Post a Comment