HEADLINE
Dark Mode
Large text article

संतोष यादव भक्कू भईया के माथे पर लग सकती है जीत का टीका

 

संतोष यादव भक्कू भईया के माथे पर लग सकती है जीत का टीका




कवर्धा । नगर पालिका परिषद कवर्धा में 27 वार्ड है अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है कांग्रेस भाजपा में सीधा टक्कर है। 27 वार्ड में से 10 से 12 वार्डों में कांग्रेस पार्षद चुन के आने की संभावना जताई जा रही है वहीं भाजपा 15 से 17 वार्डों में जितने की बात कही जा रही है। मतदान में 3 दिन शेष हैं। पार्षद एवं अध्यक्ष प्रत्याशी घर घर मतदाता तक पहुंचने प्रयास कर रहे हैं अपने पक्ष में वोटिंग करने आशीर्वाद मांग रहे हैं। नगर में चारों तरफ गाजे बाजे भोंपू बज रहे हैं प्रचार के शोर गुल 9 फरवरी की शाम थम जाएगी। भाजपा केंद्र राज्य में सरकार होने के साथ ही स्थानीय चुनाव में भी सरकार बनाने को लेकर समर्थन मांग रही है किंतु भाजपा में गलत तरीके


से अध्यक्ष प्रत्याशी राजेंद्र चंद्रवंशी की नाम चयन को लेकर नगर में असंतोष व्याप्त है गलत नाम पर भाजपा दांव लगाने की बात कही जा रही है। इसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी


संतोष यादव को सहज सरल मिलन सार व्यक्तित्व की धनी हंस मुख चेहरा भक्कू भईया सीधा होने की बात कही जा रही है जिसका लाभ नगर पालिका परिषद कवर्धा में सभी वर्गों में जनचर्चा है पालिका में वार्ड पार्षद कार्यशैली से सभी प्रभावित हैं। राजमहल परिवार से संतोष यादव (भक्कू) नाम जोड़कर देखा जा रहा है जिसका सीधा लाभ कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव को मिलता दिखाई दे रहा है। भाजपा में कुछ चुक्कीय और चुटियाधरी नेता आर्थिक सलाहकार से भी नाराजगी देखी जा रही है। जो चर्चा निकलकर सामने इस चुनाव में कवर्धा नगर पालिका के लिए आ रही है उसे सच मान लिया जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष यादव (भक्कू) भईया जीत हासिल कर सकता है।

Post a Comment