पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से अवैध वसूली और धमकी के मामले में शिकायत
July 12, 2021
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से अवैध वसूली और धमकी के मामले में शिकायत
कवर्धा पोंडी
मोहम्मद असलम पिता सलीम खान ने निवासी पोंडी ने एक पत्रकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है कि वेद साहू पिता मनोहर साहू निवासी पोंडी द्वारा लगातार धमकी देकर परेशान किया जा रहा है हर महीने 3 हजार रुपये का मांग किया जा रहा है नही देने पर दुकान बंद की धमकी दी जाती है असलम खान ने जातिगत भावना रखने का भी आरोप लगाया है साथ ही कहा इससे मैं काफी परेशान हो गया हूं मेरे सामने रोजी रोटी का संकट व्याप्त हो गया है उन्होंने कहा मैं बहुत हिम्मत करके गवाहों से दस्तखत करवाकर पुलिस अधीक्षक महोदय से शिकायत किया हु मुझे इस तरह प्रताड़ित और दादागिरी से छुटकारा दिलाने की अपील किया है अब देखना ये है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है
ऐसा इल्जाम पत्रकारिता सवाल खड़ा करता है ।
और वैसे, आप भी एक पत्रकार हो ?