HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से अवैध वसूली और धमकी के मामले में शिकायत

 पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से अवैध वसूली और धमकी के मामले में शिकायत



कवर्धा पोंडी 

मोहम्मद असलम पिता सलीम खान ने निवासी पोंडी ने एक पत्रकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है कि वेद साहू पिता मनोहर साहू निवासी पोंडी द्वारा लगातार धमकी देकर परेशान किया जा रहा है हर महीने 3 हजार रुपये का मांग किया जा रहा है नही देने पर दुकान बंद की धमकी दी जाती है असलम खान ने जातिगत भावना रखने का भी आरोप लगाया है साथ ही कहा इससे मैं काफी परेशान हो गया हूं मेरे सामने रोजी रोटी का संकट व्याप्त हो गया है उन्होंने कहा मैं बहुत हिम्मत करके गवाहों से दस्तखत करवाकर पुलिस अधीक्षक महोदय से शिकायत किया हु मुझे इस तरह प्रताड़ित और दादागिरी से छुटकारा दिलाने की अपील किया है अब देखना ये है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है 


ऐसा इल्जाम  पत्रकारिता  सवाल खड़ा करता है ।

3 comments
Cancel
Comment Author Avatar
July 12, 2021 at 9:09 AM
यह सब चीज़ें तो सिर्फ इस तरफ इशारा करती हैं कि प्रदेश में फिर से सच्चे पत्रकारों के ऊपर झूठे आरोप लगाने का सिलसिला ज़ारी हो गया है !
Comment Author Avatar
July 12, 2021 at 8:46 AM
किसी भी व्यवसाय के माफियाओं या राजनेताओं के खिलाफ लिखने के बाद उस पत्रकार के खिलाफ झूठे गवाहों के आधार पर शिकायत करने और उस पर बिना जांच किए पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करना अब आम बात हो गई हैं,पत्रकार का तो काम ही होता है न, रिपोर्टिंग के ज़रिये सच को सामने लाना। क्यों? फिर पत्रकारों के साथ यह होती घटनाएं क्या प्रशासन पर सवाल नहीं उठाती। जो पत्रकार को सुरक्षित रखने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
और वैसे, आप भी एक पत्रकार हो ?
Comment Author Avatar
July 12, 2021 at 8:45 AM
पत्रकारिता को बदनाम किया जा रहा है